आइएएस अधिकारी पर आरोप लगाने वाला पटवारी गिरफतार, एसडीएम के गनमैन और पटवारी के बीच मारपीट का मामला

बिगुल
दंतेवाड़ा. एसडीएम के गनमैन और पटवारी के बीच मारपीट का मामला दंतेवाड़ा थाना पहुँचा। दंतेवाड़ा जिले में पटवारी किशोर दीवान ने दंतेवाड़ा एसडीएम और प्रशिक्षु आइएएस जयंत नाहटा पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लगातार ट्रांसफर से पटवारी दिवान बौखलाए थे। किशोर दीवान का कहना है कि ट्रांसफर को लेकर वे एसडीएम से बातचीत करने गए थे। प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. वहीं पूरे मामले में दंतेवाड़ा एसडीएम जयंत नाहटा ने कहा कि लगातार ग्रामीणों की शिकायत के बाद ट्रांसफर किया गया।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक पटवारी ने एसडीएम और प्रशिक्षु आइएएस जयंत नाहटा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. एसडीएम पर गार्ड को बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. हालांकि अधिकारी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है.
दूसरी ओर आरोप लगाने वाले पटवारी को आज गिरफतार कर लिया गया है. पीड़ित पटवारी किशोर दीवान ने बताया कि वे SDM से ट्रांसफर को लेकर बातचीत करने के लिए गए थे. जिसको लेकर प्रशिक्षु IAS अधिकारी भड़क गए. पहले तो उन्होंने पटवारी को खुद मारने की कोशिश की. फिर बाद में अपने गार्ड को बुलाकर पिटाई करवाई.



