पेंशन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेंद भाजपा की ओर उछाली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांगी सहमति, जानिए तकनीकी दिक्कत
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पेंशन के मुददे पर भाजपा को रणनीतिक तौर पर घेरा. उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को 42 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान करने के लिए साथ देने की अपील की.
श्री बघेल ने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) के अंतर्गत दोनों राज्यों के मध्य पेंशन पर महंगाई राहत के भुगतान हेतु आवश्यक सहमति जरूरी है ताकि सहमति मिलते ही तुरंत महंगाई राहत प्रदान करने कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके.
पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश शासन की सहमति मिलने के बाद पेंशनर्स को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा सकेगा. श्री बघेल ने चौहान से आग्रह किया कि इसके लिए वे अधिकारियों को समुचित निर्देश दें ताकि इसमें और विलंब ना हो.
जानते चलें कि अविभाजित मध्य प्रदेश में काम कर चुके ऐसे कर्मचारी—अधिकारी जोकि छत्तीसगढ़ से रिटायर हुए हैं, को पेंशन भत्ता में वृद्धि करने के लिए तकनीकी तौर पर मध्य प्रदेश सरकार की सहमति अनिवार्य है.