प्लेन क्रेश : ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मौत, पुलिस प्रमुख को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी, नए राष्ट्रपति की तलाश शुरू, देखिए सर्चिंग अभियान का वीडियो और फोटो
बिगुल
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। हालांकि मौत की अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी।
ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर रविवार को उस वक्त लापता हो गया था जब वह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।
राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर 19 मई की देर शाम क्रैश हो गया था। वो अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करने गए थे. लौटते वक्त दुर्घटना हुई, अधिकतर शव पूरी तरह जली हालत में, कईयों की पहचान संभव नहीं है।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी के लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटे तुर्की के ड्रोन से लिए गए फ़ुटेज में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के हीट सोर्स का ठिकाना बताया गया है। 18 घंटे पहले हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश। सर्च अभियान में मिला हेलीकॉप्टर का मलबा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी और फॉरेन मिनिस्टर हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियां समेत 9 लोग उस हेलीकॉप्टर में थे सवार।
खबर आ रही है कि ईरान के पुलिस कमांडर प्रमुख को भी किसी ने गोली मार दी है हालांकि पुष्टि नहीं हो पाई।
उत्तराधिकारी कौन..
ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाने पर उपराष्ट्रपति कमान संभालते हैं इसके बाद 50 दिनों में चुनाव कराना अनिवार्य होता है। कानून के मुताबिक राष्ट्रपति को सरकार का प्रमुख माना जाता है जबकि सुप्रीम लीडर ख़ामेई को हेड ऑफिस स्टेट कहा जाता है। इस वक्त हेड ऑफिस स्टेट की भूमिका में है उन्हें ही राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
देखिए वीडियो :