अपने साथियों की हत्या कर रहे नक्सली, विज्जा का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार; महिला माओवादी के शव की तलाश

बिगुल
पुलिस और फोर्स के जवानों के बढ़ते दबाव के बीच नक्सलियों के बीच विद्रोह चरम पर नजर आ रहा है। छह सितंबर को राजनांदगांव और कांकेर सीमा के बीच जिस नक्सली एसीएम विज्जा मडकाम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव की बरामदगी के बाद पुलिस नक्सली के परिजनों का इंतजार करती रही, लेकिन परिजनों के नहीं पहुंचने के बाद पुलिस ने नक्सली के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने विज्जा के साथ-साथ एक महिला नक्सली रीता मंडावी को भी मौत के घाट उतार दिया है, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस महिला नक्सली के शव की तलाशी में जुट गई है।
बता दें कि कांकेर जिले में नक्सलियों की सबसे पुरानी एरिया कमेटी कुएमारी एरिया कमेटी के चार इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। नक्सल विरोधी गतिविधियों और पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में बौखलाहट है, जिसके चलते अपने ही साथियों को परेशान कर रहे हैं। नक्सलियों के खात्मे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक का समय तय किया है।



