क्रेशर प्लांट में घुसकर दो ट्रैक्टरों से लगभग 50 लीटर डीजल चोरी, आरोपी की तलाश में पुलिस

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर प्लांट में घुसकर एक शख्स ने दो ट्रेक्टर से तकरीबन 50 लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुंशी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूनम पैकरा ने लैलूंगा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में वह मुंशी का काम करता है । कल सुबह साढ़े 9 बजे जब वह प्लांट आया तो देखा कि प्लांट में खड़ी दो ट्रैक्टर का पाइप काटकर लगभग 50 लीटर डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और ट्रैक्टर की बोनट पर अश्लील शब्द लिखे थे। जिसके बाद उसने पूरे मामले की क्रेशर संचालक उमेश अग्रवाल को दी।
पूनम पैकरा ने बताया कि जब प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो पता चला कि रात 1 बजकर 9 मिनट में एक व्यक्ति क्रेशर में घुसा और दो ट्रैक्टर से डीजल चोरी करने के बाद रात 2 बजकर 5 मिनट में जाता हुआ नजर आया। समलेश्वरी स्टोन क्रेशर के मुंशी पूनम पैकरा की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।



