Blog
प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल, दोनों पैरों में आई चोट, उपचार जारी

बिगुल
बीजापुर में नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ बीडीएस टीम का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 196 बटालियन चिन्नाकोडेपाल की टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली हुई थी। इस दौरान कोडेपाल नाला के पास नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 196 बटालियन बीडीएस की टीम के जवान के दोनों पैर में गंभीर चोट पहुंची है। जिसका उपचार जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है।