ब्रेकिंग : राइस मिल की प्रोसेसिंग फीस 120 रुपए तय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐलान, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने दिया आश्वासन
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि राइस मिल एसोसिएशन ने जो मांग उठाई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। राइस मिल की प्रोसेसिंग फीस 120 रुपए ही रखी जाएगी।
श्री साय का छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन समारोह वीआईपी रोड स्थित होटल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नागरिक अभिनंदन किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सभी अतिथि मंत्रियों का स्वागत, अभिनंदन किया। योगेश ने राइस मिलर्स की मांग उठाते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी घुस खाए बिना राइस मिलर्स के हक का पैसा रोककर रखा है। पैसे की कमी से कांकेर के एक राइस मिलर्स को ब्रेन हेमरेज हो गया जोकि 300 करोड़ से अधिक है। उसे सीएम सायजी जरूर दिलवाएं। अन्य मांग उठाते हुए योगेश ने कहा कि राइस मिलारा शुल्क 120 रुपए यथावत रखा जाए। मंडी शुल्क को 1 प्रतिशत पुनः किया जाए। राइस मिलर्स खुद का चावल भवन बनाना चाहते हैं कृपया सरकार की तरफ से जमीन प्रदान किया जाए। इसके लिए हम नमीनल शुल्क देने को तैयार हैं।
इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन सहित अनेक नेतागण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने 11 ट्रकों में भरकर 300 मीट्रिक टन चावल किया अयोध्या रवाना
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 3000 क्विटंल चावल को ट्रकों के जरिये रवाना किया। राजधानी रायपुर में व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से ट्रकों को अयोध्या भेजा गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय तायल महासचिव भी उपस्थित थे।
इससे पहले राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। यहां छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री साय को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया।