देह व्यापार का भंडाफोड़: होटल में छापा, दस्तावेज मांगने पर पुलिस से झूमझटकी; यूपी की दो युवती और मैनेजर पकड़े

बिगुल
भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी स्थित होटल क्राउड में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां होटल के मैनेजर और दो युवतियों मौके पर मिली।पुलिस से होटल मैनेजर और दोनों युवतियों ने उनके साथ झूमझटकी और पुलिस का सहयोग नहीं करने पर तीनो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल क्राउड में कुछ दिनों से बाहर से युवतियों को बुलाकर अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस होटल में पहुंची और होटल की तलाशी के दौरान दूसरे राज्य की दो युवती मिली जिसके बाद होटल मैनेजर से संबंधित दस्तावेज और ग्राहकों जानकारी मांगने पर पुलिस से तीनों वाद-विवाद करने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। जो फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं। वहां से वे भिलाई आईं और होटल क्राउड में ठहरी थीं। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे राजनांदगांव जाने की तैयारी में थी। लेकिन उससे पहले पुलिस ने होटल में दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि रेड के दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर से होटल से संबंधित दस्तावेज और ग्राहकों की जानकारी मांगी। जिस पर होटल के मैनेजर और दोनों युवती पुलिस टीम से वाद-विवाद शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।



