कोल खदान के विस्तार का विरोध : नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से किया हमला, 40 पुलिसकर्मी घायल

बिगुल
सरगुजा जिला के अमेरा कोल खदान के विस्तार को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए हैं, सैकड़ों ग्रामीणों ने लाठी डंडे गुलेल और कुल्हाड़ी से लैस होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया।ग्रामीणों ने पथराव भी किया जिसमें 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जवाबी कार्रवाई में आंदोलनरत लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं।
मौके पर भारी विरोध और तनाव के बीच अंबिकापुर से अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है।हालात देखते हुए पुलिस द्वारा आँसू गैस के गोले भी ग्रामीणों पर छोड़े गए है, और हल्के बल का प्रयोग भी किया गया है। जिसके कारण तनाव और बढ़ गया। पुलिस के अधिकारियों सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है।
ग्राम परसोडी कला के ग्रामीण खदान विस्तार का विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर भूमि अधिग्रहण किये अमेरा खदान प्रबंधन के द्वारा खदान का विस्तार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।



