रायगढ़: बीती रात चोर ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ, लाखों का माल पार, पुलिस जांच में जुटी

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात अज्ञात चोर उपर के रास्ते दुकान में घुसकर एक रात में ही तीन दुकानों से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम फारेसिंक एक्सपर्ड के अलावा डाग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अशर्फी देवी अस्पताल के पास स्थित दो मेडिकल दुकान आॅल इज वेल मेडिकल दुकान, मित्तल मेडिकल के अलावा एक इलेक्ट्रानिक दुकान देवशर में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
आज सुबह एक रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना के बाद पूरे शहर में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस, फारेंसिक एक्सपर्ट, डाॅग स्वायड के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आल इज वेल मेडिकल दुकान से 1 लाख के आसपास और देवशर इलेक्ट्रानिक से 15 हजार के आसपास नगदी रकम चोरी हुई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच के उपरांत ही कितने की चोरी हुई है उसका पता चल सकेगा।
मेडिकल दुकान संचालक कलमजीत ने बताया कि कल रात को दुकान बंद करके वह अपने घर चला गया था। आज सुबह जब दुकान खोला तो गल्ले में रखे पैसे गायब मिले। पीछे की तरफ से अज्ञात चोर घुसा और उपर के रास्ते से दुकान में घुसकर चोरी की है। एक साल पहले भी उनके दुकान में चोरी हो चुकी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिख रहे हैं। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि रूपेन्द्र पटेल अस्पताल के पास स्थित आॅल इज वेल मेडिकल दुकान में चोरी की सूचना के बाद वे अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। यहां पर तीन दुकानों में चोरी होनें की जानकारी मिली है।