मऊगंज में बारिश का कहर, हाटा गांव में कच्चा मकान ढहा, पांच महिलाएं मलबे में दबीं, एक की हालत नाजुक

बिगुल
मऊगंज में लगातार हो रही बारिश ने जिले में आफत ला दी है। सोमवार शाम हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया, जिससे घर के अंदर मौजूद पांच महिलाएं मलबे में दब गईं। हादसे के वक्त सभी महिलाएं घर में खाना बना रही थीं।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत मलबा हटाकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस की 100 डायल टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना पहुंचाया। इनमें से दुर्गावती यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घायलों में सरिता यादव, सुनीता यादव, बबिता यादव और श्याम कली यादव शामिल हैं, जिनका इलाज हनुमना अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई गांवों में लगातार बारिश से कच्चे मकान जर्जर हो गए हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जर्जर मकानों से बाहर निकलें और खतरे की स्थिति में तत्काल जानकारी दें।



