कबीरधाम में बारिश, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, इस मानसून अब तक 544.9 मिमी हो चुकी बारिश

बिगुल
कबीरधाम जिले में बीते एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। इस मानसून कबीरधाम जिले में एक जून से आज चार अगस्त तक 544.9मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हुई है।
कबीरधाम जिले में बीते एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। इस मानसून कबीरधाम जिले में एक जून से आज चार अगस्त तक 544.9मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हुई है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामुनपानी का है। जहां खेत में काम कर रहे अमृत सिंह उम्र 35 के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई है। जिले के वनांचल क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आम जीवन पर प्रभाव पड़ा है।
वनांचल में हो रहे भारी बारिश के कारण पोंड़ी-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित पंडरिया के हरिनाला पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे है। इस पुलिया में हर साल बारिश के दौरान बाढ़ का पानी आ जाता है। इस साल के बारिश में यहां पहली बार बाढ़ का पानी ऊपर से गुजर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस पुलिया के ऊंचाई बढ़ाने की मांग भी किया। इसके बाद भी अब तक निर्माण नहीं किया जा सका है। हालांकि, वर्तमान में इस हाईवे सड़क में निर्माण कार्य जारी है। अब लोगों को उम्मीद है कि इस साल यहां पुल का निर्माण हो जाएगा।



