राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का आरोप : कांग्रेस ने 16 लाख लोगों को आवास न देकर विश्वासघात किया
बिगुल
रायपुर. राज्यसभा सदस्य और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने आए है। कांग्रेस ने 16 लाख से ज्यादा लोगों को आवास न देकर विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने खुद कहा था कि मुझे दुख है कि 16 लाख लोगों को पीएम आवास नहीं मिल पाया। इस वजह से उन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा दिया था। जब लोगों ने इसका विरोध किया , भाजपा से जुड़े तब सीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की ।
सुश्री पांडे ने कहा कि शराब घोटाला नहीं किया होता तो पीएम आवास योजना प्रभावित नहीं होती। राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेचने आए है। सरकार का घोटाले का पैसा कहां जा रहा है ?
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार संघीय व्यवस्था को खत्म कर रही है। सबसे पहले उन्होंने पीएम स्वास्थ्य योजना को बदला, फिर आवास योजना को बदला। सब जानते हैं कि आज यदि आवास योजना लागू हो रही है तो 15 दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में इस योजना का लाभ राज्य की जनता को कैसे मिलेगा। यह सरासर छल और प्रपंच है।