राज्योत्सव : छत्तीसगढ़ी सँयुक्त किसान मोर्चा, छसपा, छत्तीसगढ़ी बेरोजगार संघ मनाएगा 31 अक्टूबर को राज्योत्सव, अनिल दुबे सहित कई नेता शामिल होंगे, 24वां आयोजन का दावा
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए आंदोलन का इतिहास रचने वाले संगठन छ.स.पा. छत्तीसगढ़ी बेरोजगार संघ, छत्तीसगढ़ी सँयुक्त किसान मोर्चा तीनों मिलकर कल 31 अक्टूबर से राज्योत्सव मनाने जा रहे हैं. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ी सँयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि हमारा संगठन यह 24वां राज्योत्सव मनाने जा रहा है जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के साथ प्रदेश की जनता भी शिरकत करेगी जिन्होंने लगातार संघर्ष करके छत्तीसगढ़ राज्य बनवाया तथा छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाने, छत्तीसगढ़िया स्थानीय बेरोजगारों रोजगार के साथ छत्तीसगढ़ियों को राज्य की सत्ता नेतृत्व का अधिकार दिलाने लगातार संघर्ष किया जिसके चलते राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, इतना ही नही राज्य उत्सव मनाने का श्रेय भी राज्य आंदोलनकारियों को ही जाता है.
अतः 1 नवम्बर 2000 से लगातार राज्य उत्सव मनाने वाली पार्टी छ.स.पा. 31 अक्टूबर को अपना 24वां राज्य उत्सव मनाने जा रहा है जिसमें 31 अक्टूबर को संध्या 7 बजे से छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार सुनील तिवारी की टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ अधिवक्ता दीनदयाल वर्मा, अध्यक्ष इंजीनियर दाऊ जी.पी.चंद्रकार और विशेष अतिथि के रूप में रायगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता भुवन लाल पटेल शिरकत करेंगे.