Blog

यात्रियों के लिए राहत! बिलासपुर-कोरबा और डोंगरगढ़-इतवारी के बीच चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

बिगुल
नवरात्रि (Navratri 2025) के पावन अवसर पर जब पूरा देश मां दुर्गा की उपासना में डूबा है, ऐसे समय में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR – South East Central Railway) ने श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो पूजा स्पेशल ट्रेनों (Navratri Special Trains) की घोषणा की है।

यह विशेष ट्रेन सेवाएं बिलासपुर-कोरबा और डोंगरगढ़-इतवारी रूट पर चलाई जा रही हैं, जो 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य है नवरात्रि मेलों और धार्मिक यात्राओं में जाने वाले यात्रियों को बिना किसी असुविधा के यात्रा का अवसर देना।

बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू
Bilaspur-Korba Navratri Special Train
बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (Bilaspur-Korba Navratri Special Train) 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है जो नवरात्रि में धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं या त्योहार के दौरान अपने गृहनगर जा रहे हैं।

गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर स्टेशन से शाम 6:00 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे कोरबा पहुंचेगी। इसके बीच यह ट्रेन गतौरा, जयरामनगर, कोटमीसोनार, अकलतरा, कापन, जांजगीर-नैला, चांपा, बालपुर हॉल्ट, कोठारी रोड, मड़वारानी, सरगबुंदिया और उरगा स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08204 कोरबा से वापसी में रात 10:15 बजे रवाना होगी और रात 12:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह भी समान स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में भरपूर सुविधा मिलेगी।

08801 डोंगरगढ़ से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 8 बजे इतवारी (Itwari, Nagpur) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08802 इतवारी से दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे डोंगरगढ़ लौटेगी। यह सेवा खासतौर पर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए आ रहे महाराष्ट्र और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए बहुत मददगार साबित होगी।

नवरात्रि में बढ़ता यात्री भार, रेलवे की तैयारी पूरी
हर साल नवरात्रि में छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों जैसे डोंगरगढ़, रतनपुर, चंद्रखुरी, कुम्हारी, रायपुर के काली मंदिर, और बिलासपुर-कोरबा के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। रेलवे को पहले से अनुमान था कि इस बार भी भारी यात्री भार (increased passenger rush) देखने को मिलेगा। ऐसे में ये पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत देने का कार्य करेंगी।

इन ट्रेनों में सुरक्षा और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है, और स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे पुलिस व वॉलंटियर स्टाफ की तैनाती की जा रही है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button