रिटायर्ड जवान ने इंवेस्टमेंट का लालच देकर आर्मी सोल्जर्स के साथ की धोखाधड़ी, छिपने के लिए दिल्ली से दुबई-मलेशिया तक पहुंचा

बिगुल
अब तक आपने फेक आर्मी ऑफिसर बन कर लोगों से ठगी करने वाले ठगों के बारे में सुना होगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आर्मी के रिटायर्ड जवान ने इंवेस्टमेंट का लालच देकर आर्मी सोल्जर्स के साथ की धोखाधड़ी की. इसके बाद छुपने के लिए दिल्ली, दुबई और मलेशिया तक पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर सेना के जवानों के साथ हुई करोड़ों रुपए की ठगी के खिलाफ फरसगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फरसगांव पुलिस ने पूर्व जवान खिलेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया है. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए फरसगांव थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खिलेंद्र कश्यप ने सेना के जवानों और आम जनता को ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ कर अवैध लाभ दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. वह पुलिस से छुपने के लिए दुबई, मलेशिया, दिल्ली जैसी जगहों पर भाग गया था.
आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद कोंडागांव SP द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एप्पल का लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल भी जब्त किया है. इस मामले में अभी और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
थाना प्रभारी संजय सिंदे ने बताया कि प्रार्थी जगदीश्वर मरकाम जो कि सेना का जवान है उसने फरसगांव थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि आरोपी खिलेंद्र कश्यप के द्वारा ऑनलाइन मार्केटिंग में अवैध लाभ दिलवाने के नाम पर 4,50,000 रुपए की ठगी की है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में भादवी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई. आरोपी पिछले 7 महीने से दुबई, मलेशिया, नोएडा आदि स्थानों पर छुप कर रह रहा था. रविवार को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध करना स्वीकार किया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. TI ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच जरी है. इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.