रायपुर पहुंचे सचिन पायलट, ‘नक्सलियों को सोने नहीं देंगे’ वाले अमित शाह के बयान पर बोले- पारदर्शी तरीके से हो कार्रवाई

बिगुल
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचे. जहां राजधानी में उनके नेतृत्व में कांग्रेस की मैराथन बैठकें होंगी, जिसमें संगठन विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से अपने दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. आज वो कांग्रेस की मैराथन बैठक करेंगे. इसे लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन के प्रमुख डिपार्मेंट सब की मीटिंग होगी.
संगठन विस्तार पर होगी चर्चा
अब तक जो काम किए हैं उसकी रिपोर्ट लेंगे. भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे. 2025 का वर्ष राहुल और खड़गे जी ने संगठन के लिए समर्पित किया है. बूथ से लेकर प्रदेश लेवल तक जो बदलाव करना है, उस पर विस्तार से चर्चा होगी. 2 दिन बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी को दिशा देने का काम करेंगे.
अमित शाह के नक्सली वाले बयान पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलियों को मानसून में भी सोने नहीं देंगे वाले बयान पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम हिंसा के खिलाफ है, जो हिंसा का प्रयोग करते हैं कांग्रेस पार्टी हमेशा के खिलाफ नहीं, कार्रवाई पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए. आंतरिक सुरक्षा का विषय है इसे पोलाइट्स नहीं करना चाहिए. सबको कॉन्फिडेंस में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं सचिन पायलट ने कहा कि सोच-समझ कर कठोर कदम उठाने चाहिए, हमारे जवान जान पर खेल कर अपनी भूमिका निभाते हैं.