युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर भड़के सचिन पायलट, सबके सामने आकाश शर्मा को लगा दी डांट

बिगुल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन 23 जून को उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी समेत कुल 5 बैठकें लीं. इन बैठकों के दौरान उन्होंने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा को जमकर डांट लगा दी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरे के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे एक रैली को भी संबोधित करेंगे. सचिन पायलट में इस रैली में लोगों को लाने के लिए सभी प्रकोष्ठों को टार्गेट दे रहे थे. टार्गेट डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आआकाश शर्मा से भी सवाल पूछा गया.
इस सवाल का जवाब देते हुए पहले आकाश शर्मा ने 1000 से 1500 लोगों को लाने की बात कही. वहीं, यह बात रखते हुए उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर पार्टी संसाधन मुहैया कराए तो वह और भी लोगों को इस रैली में ला सकते हैं.
भड़के सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा की यह बात सुनकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भड़क गए. उन्होंने कहा- ‘जब पार्टी आपको टिकट दे रही थी तो क्या आपसे पैसे मांगे गए थे? नहीं न तो फिर आप संसाधन क्यों मांग रहे हो? आप लोग सक्षम लोग हो और मैंने तो यहां तक सुना है कि सबसे ज्यादा वसूली तुम्ही करते हो. ऐसे में आप संसाधन खुद जुटा सकते हो.’
दीपक बैज से सचिन ने कह दी ये बात
सचिन पायलट आकाश शर्मा की बात से इतना ज्यादा नाराज हो गए थे कि उन्होंने PCC चीफ दीपक बैज से भी कह दिया- ‘आप इनको कह देना कि कोई भीड़ न लाएं. इन्हें मंच में भी बैठने नहीं दिया जाएगा.’
आकाश शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
सचिन पायलट की इस डांट को लेकर बात करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा- ‘वह हमारे अभिभावक हैं और उनकी डांट को हम सकारात्मक रूप से लेते हैं.’
BJP के गढ़ में आकाश शर्मा को मिली थी टिकट
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा को कांग्रेस ने रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था. सासंद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यह सीट बृजमोहन अग्रवाल (BJP) की गढ़ है. इस सीट पर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने जीत हासिल की. बता दें कि आकाश शर्मा NSUI के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.



