साली की करतूत: जीजा संग बनाया प्रेमी का अश्लील वीडियो, हर बार करती ये डिमांड; ऐसे खुला दामिनी का राज

बिगुल
जिले में एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के मामले थमाने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में एक और मामला सामने आया है। महीने भर में यह तीसरा मामला है। इस मामले में महिला ने अपनी बहन के पति के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग की साजिश रची।
दोनों ने मिलकर एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र के साथ अश्लील वीडियो बनाया। फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपए वसूल लिया। उसके बाद फिर तीन लाख मांगने लगे। तब जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत की। नंदिनी पुलिस ने महिला दामिनी सोनी और असलम रफीक उर्फ चिंटू के खिलाफ धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दामिनी फरार हो गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपिया दामिनी ने अपने जीजा असलम उर्फ चिंटू के साथ मिलकर क्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग करने की कहानी रची। आरोपी असलम ने पुलिस को बताया कि उसकी साली दामिनी ने जितेन्द्र को अपने घर में बुलाया। और दूसरे कमरे में उसके साथ अश्लील कृत्य की और उसका वीडियो बना लिया।
सात सिंतबर 2024 को असलम और दामिनी जितेन्द्र के घर पहुंचे और उसे अश्लील वीडियो दिखाकर दो लाख की मांग की। दामिनी ने धमकी दी कि पैसा नहीं दिया तो वीडियो को वायरल कर देगी। समाज में रहने लायक नहीं रहेगा। डर कर जितेन्द्र ने उसे दो लाख रुपए दे दिए। इसके बावजूद असलम और दामिनी उसे ब्लैकमेल करने लगे। उससे तीन लाख रुपये और मांगने लगे। जिससे परेशान होकर प्रार्थी जितेन्द्र साहू ने इसकी शिकायत नंदिनी पुलिस ने दर्ज की।
आरोपी दामिनी ने सोशल मीडिया के माध्यम एसए जितेन्द्र साहू को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फिर मैसेज में उसका मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद दामिनी व्हाट्सएप से बातचीत करने लगी। दामिनी और जितेन्द्र के बीच-बीच नजदीकीयां बढ़ने लगी। जिसके बाद आरोपिया दामिनी ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपने घर बुलाकर उसके साथ शरारिक संबध बनाए। इस दौरान वीडियो बनाकर अपने जीजा के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगी।