मध्यप्रदेश

MP : रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पुष्प किए अर्पित

बिगुल
आरआरएस की 5 दिवसीय अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का आज ग्वालियर में चौथा दिन है। आज सत्र की शुरुआत से पहले आरआरएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत सहित संघ के पदाधिकारी ग्वालियर में मौजूद रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे है। यहां मोहन भागवत ने पुष्पांजलि देकर रानी लक्ष्मीबाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

साथ ही समाधि स्थल का अवलोकन किया है। RSS के विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी के मुताबिकआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जिस शहर में होते हैं, वे उस शहर में मौजूद शहीदों की प्रतिमा पर जाते हैं। इसी कड़ी में वह रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर भी पहुंचे है, जहां पर उन्होंने उनको पुष्पांजलि अर्पित की है।

बता दें कि देशभर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी RSS के इस वर्ग में शामिल है। इस वर्ग में मजदूर, किसान, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी व शहरी क्षेत्र के कार्यों पर चर्चा हो रही है, लेकिन जानकारों की मानें तो आरएसएस की यह बैठक बहुत बड़ी है। क्योंकि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है और ऐसे में देश भर के प्रचारक यहां सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ने के साथ भी कुछ दिशा निर्देश भी लेकर निकलेंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button