अतिक्रमण पर चला एसडीएम का बुलडोजर, जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक हटाया गया अतिक्रमण
बिगुल
सरायपाली. सरायपाली एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही की। सरायपाली के हृदय स्थल कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक से पदमपुर रोड, गुरुनानक चौक तक अतिक्रमण हटाया। साथ पुलिस विभाग एवम नगर पालिका प्रशासन की टीम भी मौजूद रही, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी की बारिश का पानी लोगों के दुकानों और घरों में घुस रहा है इसका मुख्य कारण पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों पर लोगों का अतिक्रमण और नाली जाम होने से साफ सफाई नहीं हो पाना था।
जिसको लेकर आज स्थानीय प्रशासन के संयुक्त टीम ने अभियान छेड़ते हुए जयस्तम चौक से पदमपुर रोड के दोनों किनारो में नालियों के ऊपर बने अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन लगाकर हटाने की कार्रवाई की,कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे किसी की नहीं चली और प्रशासन की कार्रवाई देर रात तक चलती रही एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है और नालियों के ऊपर लोगों ने कब्जा कर रखा है।
जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है और लोगों को काफी नुकसान हो रहा है जिसके बाद आज नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है आगे और कहां कार्रवाई होगी के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।