जगदलपुर में मची सनसनी: NH 30 पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस

बिगुल
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक युवक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही एर्राबोर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने और मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के ग्राम मुलाकिसोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही एर्राबोर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही, मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक की तस्वीर सभी थानों और चौकियों में भेज दी है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।



