एक परिवार के कई लोगों की हत्या, जादू-टोना के शक पर भतीजे ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की हत्या, चार गिरफतार

बिगुल
अंबिकापुर. टोनही के शक पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाची की गला घोटकर हत्या कर दी और उसके बाद लाश को सेप्टिक टैंक में डाल दिया, जब सेप्टिक टैंक से बदबू आने लगा तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सेप्टिक टैंक में महिला की लाश देखकर दंग रह गई.
इसके बाद जांच पड़ताल शुरू किया गया तो पता चला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के भतीजे ने इसलिए कर दिया क्योंकि पिछले कुछ सालों के अंदर उसके परिवार में कई लोगों की मौत हुई तो उसे शक था कि परिजनों की मौत उसकी चाची के द्वारा जादू टोना करने की वजह से हो रही है.
भतीजे ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की हत्या
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि धौरपुर इलाके के प्राथमिक शाला सेमरडांड स्कूल के पीछे बने सेप्टिक टैंक में बदबू आने पर सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटवाकर देखने पर किसी अज्ञात महिला का पैर और साड़ी दिखाई दे रहा था. बाद में मृतिका की पहचान बालमपुर रतनपुर पाटीपारा थाना सीतापुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सामलिया पैकरा के रूप में की गई. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अंकित उर्फ संतोष यादव 20 वर्ष निवासी चलगली डांडपारा थाना लुन्ड्रा से पूछताछ किया तो उसने खुलासा किया कि अरविन्द पैकरा 29 वर्ष व समित पैकरा 24 वर्ष निवासी रतनपुर पाटीपारा थाना सीतापुर व एक नाबालिक आरोपी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी अरविन्द पैकरा का जानपहचान अंकित उर्फ़ संतोष यादव था. अरविन्द पैकरा को शक था कि घर में परिवार के लोगो की असामायिक मौत सामलिया पैकरा के द्वारा जादू टोना करने की वजह से हो रहा है.
हत्या के बाद ऐसे मिटाया सबूत
मृतिका के शव कों सेमरडीह स्कूल के पीछे सेप्टिक टैंक में डालकर ढक्कन बंद कर मौक़े से फरार हो गए। मृतिका का बैग से दस्तावेज निकलकर जलाना व खाली बैग को पुलिया के पास फेक दिए तो रास्ते में मोबाइल को तोड़कर जंगल में फेक दिए.



