सेक्स स्कैण्डल : देवेगौड़ा के पोते सांसद देश छोड़कर भागे, एक दर्जन यौन शोषण के वीडियो लीक, अश्लील वीडियो मामले में सिट गठित होने के बाद फ्रैंकफर्ट रवाना

बिगुल
बंगलौर. जनता दल सेकुलर के सांसद और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़ कर भाग गए हैं. रेवन्ना के जर्मनी भागने की पुष्टि हो गई है. रेवन्ना कल तड़के 3.35 बजे लुफ्थांसा एयरलाइंस से बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए निकल गया. ये सीधी उड़ान थी और बताया जा रहा है कि जर्मनी होते हुए यूरोप के किसी अन्य शहर में छिपे है
इधर कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुट गई है. सिट उसके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रही है ताकि भारत वापिस लाकर इस मामले की जांच पूरी की जा सके। हसन सीट से सांसद पूर्व पीएम के पोते रेवन्ना के करीब एक हजार से भी ज्यादा पोर्न क्लिपिंग वायरल हैं।
इस बीच जेडीएस ने रविवार सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता बुलाई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार काे रेवन्ना के खिलाफ SIT गठित करने की घोषणा थी। रेवन्ना ने हसन जिले में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। रेवन्ना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने इस मामले में एक्शन लिया है।
जद (एस) और भाजपा दोनों के चुनाव एजेंट पूर्णचंद्र तेजस्वी एमजी ने रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पूर्णचंद्र तेजस्वी ने अपनी शिकायत में कहा है कि नवीन गौड़ा और कई अन्य लोगों ने रेवन्ना को बदनाम करने के मकसद से कथित वीडियो सर्कुलेट करवाया। एफआईआर में कहा गया था कि नवीन गौड़ा और कुछ अन्य लोगों ने वीडियो और इमेज से छेड़छाड़ कर रेवन्ना का कथित वीडियो बनाया। इस वीडियो को हासन लोकसभा सीट में पेन ड्राइव, सीडी और व्हाट्सएप्प के जरिए वोटर्स के बीच सर्कुलेट किया गया। लोगों से रेवन्ना को वोट नहीं देने की अपील की गई।
महिला आयोग की शिकायत पर कर्नाटक सरकार का एक्शन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि सरकार ने अश्लील वीडियो मामले में एसआईटी गठित करने का फैसला किया है। हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। इस वीडियो को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसआईटी जांच कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। आयोग के अनुरोध पर सरकार ने इस वीडियो की जांच कराने का निर्णय लिया है।
सूत्रों का कहना है सांसद प्रज्वला रेवन्ना को कई वीडियो में बलपूर्वक हर उम्र की महिलाओं का शारीरिक शोषण करते रिकॉर्डिंग हैं। बताया जाता है करीब 200 से अधिक ऐसी भयानक रिकॉर्डिंग हैं जिसने कर्नाटक में तहलका मचा दिया है। घर में काम करने वाली मेड से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं, जिनका जबरन यौन शोषण करते रिकॉर्डिंग है। सूत्रों का कहना है रिकॉर्डिंग देखकर लगता है रेवन्ना खुद ही शायद ये सब रिकॉर्ड करता था। फिलहाल सिट जांच शुरू हो चुकी है।



