Blog

गला रेंतने की घटना से सहमा कवर्धा, संप्रदाय विशेष के पांचों आरोपी गिरफतार, गृह मंत्री विजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को दिए पांच लाख का मुआवजा

गृह मंत्री विजय शर्मा ने पीड़ितों के घर पहुंचकर उन्हें ढांढ़स बंधाया तथा पांच लाख रूपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी है. शर्मा ने जल्द से जल्द जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.

हमारे संवाददाता के अनुसार, घटना शनिवार रात कवर्धा शहर के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब साधराम यादव साइकिल से अपने गांव लालपुर जा रहे थे। कवर्धा शहर की एक गौशाला में दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहे यादव का शव रविवार सुबह मिला। उनका गला काटा गया था। निवासियों के बयान और मोबाइल फोन से मिली जानकारी सहित तकनीकी सूचना के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुफियान कुरैशी (21), इदरीस खान (27), अयाज खान (18), महताब खान (22) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

मामले का खुलासा होते ही हड़कम्प मच गया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो विवाद का पता चला. पूछताछ के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है.

दूसरी ओर घटना का पता चलते ही गृह मंत्री विजय शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे तथा उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि वास्तवित कारण को समझना पड़ेगा. साधराम को मैं भी जानता था. वे सीधे सरल थे, गौशाला में काम करते थे. कानून के आधार पर जल्द और कठोर कार्यवाही हो, ऐसा प्रयास करेंगे.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button