सोनम का भाई गोंविद बोला- मैं शिलांग जाकर सोनम से मिलूंगा

बिगुल
अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग की जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद अब अपनी बहन से मिलने शिलांग जाएगा। उसका कहना है कि पुलिस की जांच में सोनम हत्याकांड की आरोपी है, लेकिन मैं खुद उससे जाकर मिलूंगा और सचाई जानकर आऊंगा। बहन यदि गलत है तो उसे सजा होगी और यदि वह हत्याकांड में शामिल नहीं है तो फिर उसके साथ खड़ा रहूंगा।
गोविंद ने मीडिया से कहा कि गाजीपुर में सोनम से दो-तीन मिनिट ही मिला था। तब उससे ठीक से बात नहीं हो पाई थी। अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि सोनम ने हत्या की है। मैंने पहले ही कहा है कि मैं राजा रघुवंशी परिवार के आज भी हुं और कल भी रहूंगा, लेकिन मुझे हत्याकांड का सच जानना है। गोविंद के बयान पर राजा के भाई विपिन का कहना है कि हम पहले भी सोनम और उसके परिवार के नार्को टेस्ट की मांग कर चुके है। गोविंद कभी अपनी बहन का पक्ष ले रहा है तो कभी हमें कह रहा है कि वह हमारे परिवार के साथ है।
राजा की मां से मिलकर रोया था गोविंद
राजा रघुवंशी के शव मिलने के बाद गोविंद रघुवंशी जब इंदौर लौटा तो वह राजा की मां उमा से मिलने गया था और उनसे गले मिलकर रोया था। तब उनसे कहा था कि वह सोनम को फांसी की सजा दिलाने में राजा के परिवार की मदद करेगा।गोविंद राजा के दसवें और तेरहवीं के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था। हत्याकांड को लेकर गोविंद और उसके परिवार से भी शिलांग पुलिस पूछताछ कर चुकी है।



