खास खबर : पायनियर अंग्रेजी के संपादक होंगे अच्युतानंद द्विवेदी, हिंदी के साथ-साथ अब अंग्रेजी अखबार की कमान संभालेंगे, दोनों एडिशन देखने वाले छत्तीसगढ़ के पहले संपादक बने

बिगुल
रायपुर. दैनिक पायनियर हिंदी के संपादक अच्युतानंद द्विवेदी अब दैनिक पायनियर The Pioneer अंग्रेजी के भी संपादक होंगे. देश का सबसे प्राचीन मीडिया हाउस पायनियर ने श्री द्विवेदी की नई जिम्मेदारी सौंपी है.
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही अखबार के दोनों संस्करण का संपादक अच्युतानंद द्विवेदी को बनाया गया है. वर्ष 2018 से श्री द्विवेदी हिन्दी पायनियर की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे थे. तक़रीबन आठ वर्ष के योगदान, विश्वास और उनके बेहतर प्रबंधन क्षमता को देखते हुये संस्थान ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
देश के 160 साल पुराने अख़बार में किसी एक पत्रकार को दो अलग-अलग भाषाओं का संपादक बनाया जाना यह सिद्ध करता है कि संपादक अच्युतानंद द्विवेदी कितने प्रतिभाशाली और प्रबंधन में माहिर हैं. उनकी उम्र अभी 40 पार भी नही हुई है और इतना बड़ा भरोसा पॉयनियर ग्रुप ने उन पर दिखाया है. श्री द्विवेदी इसके पहले दैनिक नव प्रदेश में प्रधान संपादक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा पिछले आठ सालों से पॉयनियर ग्रुप से जुड़े हैं.
श्री द्विवेदी का साप्ताहिक कॉलम ‘हलचल’ एक लोकप्रिय कॉलम है. सम-सामयिक विषयों और ज्वलंत मुद्दों पर उनकी टिप्पणी को खूब पढ़ा जाता है. श्रेष्ठ संपादकीय ज्ञान, टीम वर्क और प्रबंधन कौशल ने ही उन्हें इस पद तक पहुंचाया है. सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाईयां, शुभकामनाएं.



