खास खबर : नक्सलियों की सूचना देने वाले को मिलेगी सरकारी नौकरी, पुलिस ने पोस्टर जारी कर की घोषणा

बिगुल
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। अब यहां के युवा और आम व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा। प्रदेश में लोगों को अब नए तरीके से पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी सरकार देगी। इतना ही नहीं अब छत्तीसगढ़ के लोगों को सरकार लखपति भी बनाएगी।
बता दें कि सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को इतना बड़ा ऑफर दे रही है। इसके बदले वह लोगों से मात्र एक ही जानकारी मांग रही है। इस जानकारी में मात्र वह नक्सलियों का पता ही पूछ रही है। नक्सलियों का पता बताने वालों को नकद इनाम और एक सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसकी घोषणा को लेकर पुलिस ने एक पोस्टर भी जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर और नक्सली इलाकों के जंगलों में पुलिस फोर्स का लगातार सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस फोर्स ने पिछले तीन महीनों में कई नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं कई इनामी नक्सलियों को भी अरेस्ट किया है।
छत्तीसगढ़ी बोली में पुलिस फोर्स ने नक्सलियों की घर वापसी को लेकर भी अभियान चलाया है। लोन वर्राटू अभियान में पुलिस फोर्स ने हिंसा छोड़ने वाले लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है। इसके तहत अभी तक 700 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनकी घर वापसी लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस के द्वारा कराई गई है। इन 700 नक्सलियों में से करीब 200 से ज्यादा नक्सली ऐसे हैं, जिन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था।
नक्सलियों को लेकर पुलिस ने बड़ा दाव खेला है। नक्सलियों की सूचना देने वाले को नकद ईनाम के साथ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। पुलिस विभाग के द्वारा इसको लेकर पोस्टर भी जारी किया गया है। वहीं नक्सलियों को पकड़वाने और सूचना देने पर यदि मुठभेड़ होगी तो 5 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। ये घोषणा कवर्धा पुलिस ने की है।



