खास खबर : भाजपा नेत्री भावना बोहरा ने शुरू किया नि:शुल्क एम्बुलेंस, मोबाइल हेल्थ पैथ लैब, 50 हजार ने उठाया लाभ
बिगुल
कबीरधाम. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने वनांचल क्षेत्र की जनता को आपातकाल के समय में उनकी तत्काल सहायता के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की है जो चौबीस घंटे और सातों दिन वनांचल क्षेत्र में निवासरत लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहती है.
भावना बोहरा द्वारा संचालित दो निशुल्क एम्बुलेंस सेवा एवं 20 से अधिक प्रकार के जटिल व सामान्य जांच सुविधाओं से युक्त निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब के माध्यम से अब तक लगभग 50000 से अधिक क्षेत्रवासियों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है।
भावना बोहरा ने पंडरिया मंडल के चारभाटा गांव में जनसरोकार किया। इस दौरान मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों की लोगों को जानकारी दी। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें स्थानीय लोगों ने आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस हेल्थ लैब में 20 से अधिक प्रकार के गंभीर और सामान्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
भावना ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, डिफेंस सहित हर क्षेत्र में भारत का लोहा दुनिया मान रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि 2024 में देशवासी पुनः प्रचंड बहुमत से मोदी जी को अपना प्रधानमंत्री चुनने वाले हैं।