Blog

न्यूड पार्टी पोस्टर मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश

बिगुल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमई नायक ने इसकी निंदा करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

न्यूड पार्टी मामले में राज्य महिला आयोग की एंट्री
रायपुर न्यूड पार्टी मामले में छत्तीसगढ़ महिला आयोग की एंट्री हो गई है. महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमई नायक ने इस मामले को लेकर रायपुर पुलिस अधीक्षक से बातचीत की. उन्होंने इस केस में कार्रवाई की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में उन्हें बताया गया कि थाना तेलीबांधा केस दर्ज किया गया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

संचालकों और प्रमोटरों के खिलाफ FIR दर्ज
रायपुर न्यूड पार्टी मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात संचालकों और प्रमोटरों के खिलाफ FIR दर्ज की है. वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी का मामला भी गरमाया
रायपुर में न्यूड पार्टी पोस्टर के बाद स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी का मामला भी गरमा गया है. Hyper Club में स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी के पोस्टर वायरल हुए हैं, जिसे लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है. पुलिस द्वारा क्लब ऑपरेटर से पूछताछ करने की खबर भी सामने आई है.

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट के जरिए रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर शेयर किया गया था. इस पार्टी को 18+ एज ग्रुप कैटेगरी के लिए बताया गया था. इतना ही नहीं पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने का इनविटेशन दिया गया, जिसके बाद बवाल मच गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button