क्रेडा : ठेकेदार एसोसिएशन का बयान, हमने गुणवत्तापूर्ण कार्य किया, ठेकेदारों को लेकर चल रही हैं भ्रामक खबरें, क्रेडा की विश्वसनीयता बनाए रखने प्रतिबद्ध
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी यानि क्रेडा के ठेकेदारों ने एक बयान जारी करते हुए भ्रामक और निराधार खबरों का खंडन किया है।
छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष जयकिशन बजाज एवं उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि क्रेडा की योजनाओं को लेकर तथा ठेकेदारों पर केंद्रित कुछ खबरें प्रकाशित—प्रसारित हो रही हैं, जोकि मनगढ़ंत और आधारहीन हैं। एसोसिएशन ने ऐसा खबरों का खंडन किया है।
छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ठेकेदारों ने क्रेडा के माध्यम से जितने भी संयंत्र स्थापित किए हैं, सभी की कार्यशीलता 80 प्रतिशत से अधिक है तथा गुणवत्ता पंसद की जा रही है। पदाधिकारियों ने आगे कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए। हम सभी क्रेडा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानते चलें कि नई नीति के तहत अब क्रेडा में 400 से अधिक नई ईकाईयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके चलते सालों से जमे ठेकेदार स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से घबराकर खबरों के माध्यम से क्रेडा पर दबाव बनाना चाहते हैं। जानते चलें कि पुराने और जमे हुए ठेकेदार सिंडिकेट बनाकर नए ठेकेदारों को या तो प्रवेश नही करने देते थे या फिर ग्रुप बनाकर उसे बाहर कर देते थे। इसीलिए केन्द्र सरकार और विष्णु देव सरकार की नई नीति में जो नए नियम शामिल किए गए हैं, उसका नए ठेकेदारों ने स्वागत किया है। अनुमान है कि अब 400 से अधिक ईकाईयों को यानि युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।