Blog

DSP कल्पना-दीपक टंडन केस: दोनों के हुए बयान, जांच रिपोर्ट देने से पहले ASP कीर्तन राठौर का तबादला

बिगुल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों के निर्देश पर मामले की जांच कर रहे एएसपी कीर्तन राठौर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें राजनांदगांव का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नियुक्त किया गया है।

2-3 दिन में सौंपने वाले थे जांच रिपाेर्ट
तबादले से पहले एएसपी कीर्तन राठौर ने डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के अलग-अलग बयान दर्ज किए थे। दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद वे मामले की आगे की जांच में जुटे हुए थे और जांच रिपोर्ट दो-तीन दिन में सीनियर अफसरों को सौंपे जाने की तैयारी थी। इसी बीच एएसपी का ट्रांसफर हो जाना कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है।

DSP पर प्यार में फंसाकर करोड़ों लेने का आरोप
एएसपी के समक्ष बयान देने पहुंचे कारोबारी दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टंडन ने बताया कि डीएसपी वर्मा ने उन्हें प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपए लिए और महादेव बुक से जुड़ा काम न करने को लेकर विवाद किया। कारोबारी ने अपने दावों के समर्थन में डिजिटल साक्ष्य भी जांच अधिकारी को सौंपे हैं।

वहीं, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सोमवार (22 दिसंबर) को एएसपी कार्यालय पहुंचकर करीब दो घंटे तक अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कारोबारी पर परिजनों के पैसे नहीं लौटाने और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।

जानिए क्या है पूरा विवाद ?
10 दिसंबर को कारोबारी दीपक टंडन ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने उन्हें प्यार में झांसा देकर करोड़ों रुपए लिए और अब पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही हैं।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसपी कल्पना वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कारोबारी पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज होने और वारंट जारी होने की जानकारी सामने आई। इसी दौरान कारोबारी से मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दीपक टंडन ने यह शिकायत भी की
इन घटनाओं के बाद दीपक टंडन ने आईजी और डीजीपी को शिकायत भेजी, जिसमें डीएसपी कल्पना वर्मा और महादेव सट्टा नेटवर्क का जिक्र किया गया था। इसी शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर
22 दिसंबर को डीएसपी कल्पना वर्मा ने पहली बार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जांच अधिकारी को अपना बयान दिया, जिसके बाद कारोबारी दीपक टंडन ने भी बयान दर्ज कराया। अब जांच अधिकारी के तबादले के बाद मामले में आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button