भिलाई में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन के कांच में आई दरार

बिगुल
दुर्ग के भिलाई में ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच वाले क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए है। पथराव में ट्रेन इंजन के सामने लगे कांच पर लगा। जिससे उसमें दरार आ गई। गनीमत रही कि इस घटना में ट्रेन चालक और सहायक चालक को कोई चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना लोको पायलट ने आरपीएफ को दी, जिसके बाद आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
भिलाई 3 आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस (12441) बिलासपुर से नई दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से गुजर रही थी जैसे ही खुर्सीपार गेट पार किए कि अचानक ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिए। इस पथराव में ट्रेन के इंजन के सामने कांच दरार आ गई। पथराव से लोको पायलट और सहायक लोको पायलट कुछ देर के लिए सकते में आ गए। लेकिन ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया गया। लोको पायलट ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी है। जिसके बाद आरपीएफ ने पथराव करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



