TTJ पुणे 2026 में छत्तीसगढ़ पर्यटन की दमदार मौजूदगी, ट्रैवल एजेंट्स में दिखा खास उत्साह

बिगुल
ट्रैवल ट्रेड जर्नल (TTJ) पुणे 2026 के दो दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ पर्यटन ने प्रभावशाली तरीके से अपनी पहचान दर्ज कराई। छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड की सक्रिय सहभागिता के चलते राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, सुविधाओं और संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक मंच मिला। देशभर से पहुंचे ट्रैवल एजेंट्स और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों की बड़ी उपस्थिति ने आयोजन को सफल बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर से एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य के प्रसिद्ध और उभरते पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा की गई। प्रस्तुति में प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आदिवासी जीवनशैली, वन्यजीव अभयारण्यों और एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं को प्रमुखता से रखा गया। इस प्रस्तुतीकरण को ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधियों ने सराहा और इसे पर्यटन की दृष्टि से बेहद आकर्षक बताया।
छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड से जुड़े पंजीकृत ट्रैवल एजेंट्स ने भी आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने ब्रॉशर, फोल्डर और प्रचार सामग्री के माध्यम से चित्रकूट जलप्रपात, बस्तर की आदिवासी संस्कृति, ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। स्टॉल पर लगातार भीड़ बनी रही और पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज और ऑफर भी आकर्षण का केंद्र रहे।
प्रस्तुतीकरण और संवाद के बाद विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स और स्टेकहोल्डर्स ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते पर्यटन गंतव्य के रूप में गंभीर रुचि दिखाई। कई एजेंट्स ने मौके पर ही पंजीकरण कराया और भविष्य में छत्तीसगढ़ को अपने टूर पैकेज में शामिल करने की सहमति दी।
TTJ पुणे 2026 में छत्तीसगढ़ पर्यटन की यह मजबूत उपस्थिति राज्य को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। टूरिज़्म बोर्ड का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से राज्य में पर्यटन निवेश, पर्यटकों की संख्या और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।



