आत्महत्या : कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित छह सदस्य शामिल, देखिए नाम
बिगुल
रायपुर. टिकरापारा इलाके में सामने आये सामूहिक आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण के जाँच का फैसला करते हुए जाँच समिति का गठन किया है। 6 सदस्यीय इस समिति में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को समिति का संयोजक बनाया है। इसके अतिरिक्त बतौर सदस्य गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, नंदकुमार सेन, पार्वती साहू और डॉ करूणा कुर्रे का नाम शामिल किया है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के एक मकान में सेन परिवार द्वारा खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया लखनलाल सेन ने आर्थित तंगी के चलते पुरे परिवार के साथ खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस का कोई अधिकारी पुष्टि नही कर रहा है लेकिन विश्वस्त सूत्रो के हवाले से पुख्ता खबर है कि आज सुबह पुलिस के साथ में एफएसएल की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सील घर को खोला गया तो पुलिस ने घर की सघन तलाशी ली तो लटके शवों के पास ही एक डायरी मिली है जिसमें आर्थिक तंगी से खुदकुशी करने की स्पष्ट बात लिखी गई है।
पुलिस ने डायरी के पन्ने में लिखे सुसाइडल नोट समेत पुरी डायरी को जब्त कर पुरे मामले की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट समेत कई स्तर की जांच में जुटी है।