सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक, पुरानी बस्ती थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर, पूछताछ जारी

बिगुल
रायपुर में लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुआ। सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक मिलने के बाद रोहित तोमर आज पूछताछ के लिए पुरानी बस्ती थाना पहुंचा।
रायपुर में लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुआ। सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक मिलने के बाद रोहित तोमर आज पूछताछ के लिए पुरानी बस्ती थाना पहुंचा।
रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी रायपुर के अलग-अलग थानों में 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ये मामले तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत कई थानों में दर्ज हैं।
पिछले साल 8 नवंबर को पुलिस ने रोहित के बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था, लेकिन रोहित तोमर लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था। काफी प्रयासों के बावजूद रायपुर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
इसी दौरान रोहित तोमर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक लगाते हुए उसे पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद ही रोहित आज खुद पुरानी बस्ती थाना पहुंचा और पुलिस के सवालों के जवाब दिए। फिलहाल पुलिस रोहित से जुड़े मामलों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी।



