शिक्षकों ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, पूर्व सेवा गणना समेत पांच मुद्दे शामिल
बिगुल
आज सोमवार को शाम 4.30 बजे शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कवर्धा एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग व वित्त विभाग के सचिव व लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग है।
शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक रमेश चन्द्रवंशी ने बताया कि ज्ञापन में शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा की गणना कर पूर्ण पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करने,केंद्रीय कर्मचारियों की तरह देय तारीख से लंबित तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता व एरियर्स राशि देने की मांग शामिल है।
शिक्षक संवर्ग के मांगों को लेकर जिले के चारो ब्लॉक मुख्यालय कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा व पंडरिया में एसडीएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने आगामी रणनीति के संबंध में बताया कि 12 से 24 नवंबर के बीच मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को मांग पत्र दिया जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर को प्रदेशभर के पदाधिकारी नवा रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर सीएम के नाम ज्ञापन देंगे।