Blog

महिला कनिष्ठ यंत्री से मारपीट: बिजली बिल नहीं भरने को लेकर कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम, शिकायत दर्ज

बिगुल
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पिसौद में विद्युत वितरण कंपनी मड़वा के कनिष्ठ यंत्री महिला अधिकारी ज्योति कंवर पर गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की गई है। टीम गांव के एक उपभोक्ता के पास से बकाया राशि जमा नहीं करने को लेकर बिजली कनेक्शन को काटने के लिए पहुंची हुई थी इस दौरान उपभोक्ता ने विवाद शुरू किया है। वीडियो भी सामने आया है ,महिला अधिकारी ने अजाक थाना जांजगीर में शिकायत दर्ज कराकर FIR दर्ज की गई है।

पीड़िता ज्योति कंवर कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि विभाग के कार्य से लाइन काटने और वसूली का काम चल रहा है। ग्राम पिसौद के नंदनी साहू और मनोज साहू दोनों का बिजली का बिल भुक्तान को लेकर कर्मचारियों के साथ गई हुई थी। इस दौरान उपभोक्ता मनोज साहू की बिजली बिल का भुक्तान होने की बात कहने पर वह बिजली बिल नहीं पटाने कि बात करते हुए अश्लील गाली गलौज करने लगा और मारपीट करने लग मेरे हाथ में रखे मोबाइल फोन को भी छीनने की कोशिश और जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार लाने की बात कह रहा था। इस बीच मनोज साहू के बेटे ने लोहे का रॉड लेकर आया था। गाली गलौज करते हुए कहा कि जेल जाना पड़े गा तो जाऊंगा आज इसे यही मारकर फेंकने की धमकी देने लगा।

वहीं मनोज साहू ने 200 रुपए की नोटो की एक गद्दी को मेरे ऊपर फेक कर कहने लगा तुम आदिवासी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो कहते हुए गाली गलौज की है। अजाक थाना प्रभारी रणजीत सिंह कंवर ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत दर्ज की गई है,मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button