मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पूरा मंत्रिमंडल कल अयोध्या में, सभी रामलला के दर्शन करेंगे

बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमण्डल के साथ कल यानि 13 जुलाई को अयोध्या जाएंगे. वहां सभी रामलला के दर्शन करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी कर सकते हैं अगवानी.
इसकी पुष्टि कर दी गई है. कल 13 जुलाई को साय मंत्रिमंडल रामलला के दर्शन करेगा. सभी मंत्री चार्टड विमान से अयोध्या जाएंगे. अयोध्या जाने के लिए 22 सीटर विशेष विमान की व्यवस्था की गई है, जिसके द्वारा कल 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ की सरकार अयोध्या में दिखाई देगी.
जानते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार नि:शुल्क रामलला दर्शन योजना चला रहे हैं. अब तक डेढ़ लाख लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं. राज्य के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी इस योजना के तहत निशुल्क कराया जाता है. इस योजना के तहत हर साल लगभग 20 हजार यात्रियों को अयोध्या यात्रा पर ले जाया जाएगा। इस योजना को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा बजट को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 18 से 75 वर्ष की आयु के लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया जाता है। यह योजना राज्य के उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने जीवन में तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं।



