Blog

फोर्स ने लिया आठ जवानों और एक नागरिक की शहादत का बदला, नक्सलियों के गढ़ में मार गिराए 12 नक्सली, ऐसे चला ऑपरेशन

बिगुल
सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 जनवरी को नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त आठ जवानों और एक नागरिक की शहादत का बदला ले लिया है। नक्सलियों ने 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू के अम्बेली नाला के पास बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट कर फोर्स के वाहन को उड़ा दिया। इसमें दंतेवाड़ा जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 8 जवान और एक डाइवर वीरगति को प्राप्त हो गये थे। इस तरह से कुल 9 लोगों ने अपना बलिदान दिया था.

इस घटना के बाद फोर्स ने खास रणनीति के तहत दस दिनों नक्सलियों से बदला ले लिया है। 16 जनवरी को बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के पुजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर एक हजार से अधिक जवान नक्सल ऑपरेशन के लिये सर्चिंग पर निकले। 16 जनवरी की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। इसके बाद जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सूत्रों के मुताबिक, जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि ये आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। फोर्स के वापस लौटने का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। वहीं भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार के साथ ही दैनिक उपयोगी सामान और विस्फोटक सागम्री भी बरामद की गई है।

बता दें कि नक्सलियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं सीआरपीएफ 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सलियों की माद में घुसी। सुबह 9 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली बीजापुर जिले के पूजारी कांकेर के निकट मारेदुबका जंगलों में बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह करीब एक हजार डीआरजी और कोबरा बल कार्रवाई में जुट गए। सुबह करीब 9 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। दोनों तफा से फारिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। सुरक्षा बलों ने दो किलोमीटर तक उनका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 12 नक्सलियों के शव रात में ही बरामद कर लिये गये हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं।

ये नक्सली हुए ढेर
1) राजू कारम उर्फ गुंडा 26 वर्ष निवासी बुडगीचेरू/ पद बासागुड़ा LOS डिप्टी कमांडर भर्ति 2010 /2018 तक जगरगुंडा एरिया, दक्षिण बस्तर डिवीजन।
2) सन्ना हेमला उर्फ संतोष 24 वर्ष निवासी – पद जगरगुंडा एरिया में पार्टी सदस्य 3) पाण्डू उईके उर्फ दिनेश 43 वर्ष निवासी -पद पेध्दागेलूर आरपीसी जनता ना सरकार उपाध्यक्ष।
4) सुक्कू अवलम उर्फ सम्मैया 46 वर्ष निवासी -पद पेध्दागेलूर आरपीसी कृषि शाखा अध्यक्ष।
5) मंगलू कारम 44 वर्ष निवासी -पद बुड़गिचेरु DAKMS सदस्य।
6) महिंदर मृगाम उर्फ अंदू 40 वर्ष निवासी -पद पेध्दागेलूर आरपीसी पूर्व मिलिशिया प्लाटून कमांडर।
7) सोनू अवलम 29 वर्ष निवासी -पद पेध्दागेलूर आरपीसी CNM कमांडर।
8) दूल्ला माड़वी उर्फ लखमा 37 वर्ष निवासी -पद मिलिशिया प्लाटून सेक्सन कमांडर।
9) जोगा माड़वी 24 वर्ष निवासी -पद मिलिशिया प्लाटून सेक्सन कमांडर।
10) नन्दा मडकम 22 वर्ष निवासी -पद मिलिशिया सदस्य।
11) केशा ओयम उर्फ नन्दा 30 वर्ष निवासी -पद मिलिशिया सदस्य
12)सन्नू ओयम 52 वर्ष निवासी – पद संगम सदस्य।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button