Blog
नवजात बच्चों की माता को मिला निःशुल्क बेबी किट, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के यूथ विंग का नेक सामाजिक कार्य, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया ने किया मार्गदर्शन
बिगुल
आज महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल यूथ द्वारा रायपुर के जिला चिकित्सालय के चाइल्ड अस्पताल में नवजात बच्चों की माता को बेबी किट का वितरण अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया जी की उपस्थिति में किया गया।
गौरतलब है लगभग 25 बच्चों को यह बेबी किट उत्तमचंद जी पारख एवं श्रीमती मंजू जी पारख के सौजन्य से प्रदान किया गया, जिला अस्पताल में संस्था के अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक जैन, प्रदेश अध्यक्ष वीर राजेंद्र जैन, रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष वीर अशोक मुकीम , सचिव नवनीत झा , युथ के अध्यक्ष पंकज बोथरा, सचिन मनीष जैन, कोषाध्यक्ष मनीष भूतड़ा, बेबी किट प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरा किरण जैन, वीर निर्मला भंडारी , डॉक्टर एवं नर्से उपस्थित रहे।
यह जानकारी डायरेक्टर-बेबी किट वीरा किरण जैन ने दी है।



