दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार: यूपी के शादीशुदा प्रेमी से ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी; अब इस बात की जिद

बिगुल
के पति और परिजन मानिकपुर चौकी पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज किया। जहां चौकी में भी दोनों एक दूसरे के साथ रहने और शादी करने के लिए जीद करने लगे। युवती का पति हाथ पांव जोड़ता रहा। लेकिन उसकी पत्नी और आशिक दोनों नहीं माने।
बता दें कि महिला दो बच्चों की मां है और पति समेत दोनों बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं युवती का आशिक भी दो बच्चों का पिता है। पत्नी भी घर छोड़ने को तैयार है। ऐसे में दोनों परिवार टूटने की कगार पर हैं।
युवती से जब उसके पति ने पूछा की क्या उसके साथ मारपीट करता है, शराब पीता है, प्रताड़ित करता है तो उसने नहीं कहा। लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही कि वो दूसरे युवक से प्यार करती है और उससे ही शादी करेगी।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि युवती के पति के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद 155 की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि युवती जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसने कोरबा में रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था। जहां शादी के बाद दो बच्चे भी हुए और परिवार सुख में जीवन जी रहा था।
इस दौरान युवती का मोबाइल के जरिए किसी दूसरे युवक से संपर्क हो गया और पहले दोस्ती की और फिर दोस्ती प्यार में बदली और अब शादी तक जा पहुंची है। युवती की उम्र 27 साल बताई जा रही है। वहीं उसके आशिक की उम्र 28 साल है। युवक यूपी का रहने वाला है। कोरबा में किराया के मकान पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है।