Blogमध्यप्रदेश

प्रसूता को धमकाकर पैसे ले रही थी नर्सिंग ऑफिसर, कलेक्टर को लगी खबर तो किया निलंबित

बिगुल
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और प्रसूता महिलाओं को धमका कर पैसे मांगने वाली नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया है। दरअसल पूरा मामला कुछ इस तरह का है। हर्रई के ओझलढना में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर सीमा साहू पर सेवाओं में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और महिलाओं की डिलीवरी के एवज में धमकाकर पैसे की मांग करने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। इसी के चलते कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझलढाना, विकासखंड हर्रई से हटाकर सिविल अस्पताल तामिया में अटैच किया है।

एसडीएम ने भी भेजा था प्रस्ताव

एसडीएम अमरवाड़ा ने अपने प्रस्ताव में बताया था कि बीएमओ हर्रई ने 24 अगस्त को साहू को तहसील हर्रई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझलढाना में चिकित्सीय सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन उन्होंने वहां उपस्थिति नहीं दी, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सीएमएचओ ने भी इस संबंध में नोटिस जारी किया था, लेकिन नर्सिंग ऑफिसर ने उन्हें भी जवाब नहीं दिया।

गर्भवती महिलाओं को धमकाने और पैसे ऐंठने का था आरोप

धनौरा पंचायत की सरपंच सचिव ने भी नर्सिंग ऑफिसर सीमा साहू पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा में पदस्थ रहने के दौरान ग्रामीण महिलाओं की डिलीवरी के एवज में धमकाकर पैसों की मांग किए जाने एवं नहीं मिलने पर पेशेंट को रेफर किए जाने एवं उपचार से मना किए जाने की शिकायत की थी। इसके चलते कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button