पलटवार : प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का विपक्ष पर जुबानी हमला, भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर लगे आरोपों की सच्चाई सामने लाई, कहा कि गांधी परिवार…

बिगुल
भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर विपक्ष द्वारा उठाए गए तथाकथित भ्रष्टाचार के मामले पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने हमला बोला है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर चिमनानी ने कहा कि दोगलेपन की पराकाष्ठा और राजनीतिक
दीवालियेपन का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता? छ: ग़ के सरकारी खजाने से छ: ग के बाहर के लोगों को केवल गांधी परिवार की चाटुकारिता करने के लिए 2.5 करोड़ रु लुटा देने वाली कांग्रेस,छत्तीसगढ़ के ही लोगों को 28 लाख देने पर सवाल उठा रही है कुछ तो शर्म करो?
जानते चलें कि जानते चले कि साजा विधानसभा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू इस बार स्वेच्छानुदान राशि वितरण में भेदभाव को लेकर चर्चा में हैं. उनके पीएसओ, पीए और ऑपरेटर द्वारा मिलकर राशि दुरुपयोग करने और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप है. आरोपों का आधार स्वेच्छानुदान के वितरण से जुड़ी वायरल सूची है.
इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज हमलावर है. वहीं विधायक ईश्वर साहू का कहना है कि गरीब परिवार का बेटा विधायक बन गया, इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है. स्वेच्छा अनुदान की वायरल सूची को लेकर साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि गरीब परिवार का बेटा विधायक बन गया है, इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है. यह सब उनकी रणनीति है. बताया कि उनके पास जो भी अपनी पीड़ा लेकर आता है, आर्थिक सहायता की मांग करता है, वह उनका नाम आगे बढ़ाते हैं. इसमें मैंने कभी कांग्रेस या भाजपा नहीं किया है. अब तक 2 हजार से अधिक लोगों का नाम भेजवा चुका हूं. जिनका भी पैसे आता है, उनको फोन के माध्यम से बुलाकर दे दिया जाता है.