भिलाई में शुरू हो रही है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, विधि-विधान से पूजा करने पहुंचीं मिसेज सीएम कौशल्या साय

बिगुल
भिलाई के जयंती स्टेडियम में 30 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिवपुराण कथा का आयोजन होने वाला है. इस भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में आज कथा शुरू होने से पहले विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय समेत सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे.
भिलाई के जयंती स्टेडियम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा के लिए पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी उपस्थित रहीं. उन्होंने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान देश के प्रख्यात पंडितों के द्वारा चार घंटे तक मंत्रोच्चारण व पूजन विधि संपन्न की गई. आयोजन स्थल पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया.
प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़ पर विशेष आशीर्वाद
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कौशल्या देवी ने कहा- ‘पंडित प्रदीप मिश्रा का छत्तीसगढ़ पर विशेष आशीर्वाद रहा है. उनके कथा के माध्यम से लोगों की भगवान में आस्था और मंदिरों से जुड़ाव बढ़ा है. लोग अपने-अपने आराध्य को मानते हुए एक ही मार्ग पर चलें और धर्म से ना भटकें. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं में लोग एकजुट होकर श्रद्धा भाव से बैठते हैं, लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है, तो अनेकता दिखती ह.’ उन्होंने सभी शिवभक्तों और सनातनी जनों से एकता बनाए रखने की अपील की.
ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव होगा
कथा के आयोजक दया सिंह ने बताया कि आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर पहले भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया, फिर भूमि पूजन संपन्न हुआ. अब से कथा स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कुल पांच भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिससे लाखों श्रद्धालु एक साथ कथा श्रवण कर सकें. आयोजन की व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. आयोजन स्थल पर कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. आयोजक मंडल का दावा है कि यह कथा कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव सिद्ध होगा.