नाबालिग को ब्लैकमेल कर बुला रहे थे आरोपी, हिंदूवादी संगठनों के साथ पहुंची किशोरी

बिगुल
देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित प्रेमछाया परिसर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नाबालिग के परिजनों ने मिलकर दो युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि ये युवक एक नाबालिग लड़की को दो साल से परेशान कर रहे थे और उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बुला रहे थे।
जानकारी के अनुसार केडी गेट निवासी जाफर और मुर्दुशाह (निवासी लोहे का पुल) नामक ये दोनों युवक पिछले दो साल से एक नाबालिग लड़की को परेशान कर रहे थे। उन्होंने लड़की के कुछ निजी वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वे लड़की को अपने दोस्त के कमरे पर बुला रहे थे। उनके मोबाइल में मिली चैटिंग से यह बात सामने आई है कि वे लड़की को सुबह 11 बजे आने के लिए कह रहे थे। किशोरी ने पूछा कि क्यों मिलना है, तो उन्होंने कहा, “तुम्हें पता तो है।” किशोरी के मना करने पर उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इन धमकियों से परेशान होकर किशोरी ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई।
आक्रोशित परिजन प्रेमछाया परिसर पहुंचे। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गए। यहां परिजनों ने आरोपी जाफर और मुर्दुशाह को पकड़कर पिटाई की और फिर पुलिस को बुला लिया। मामले मे देवासगेट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 64, भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस), 202375(2), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 78, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(2), लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 20123, (1) (w) (ii), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (सशोधन 2015), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (सशोधन 2015) 3(2) (va) की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय भीड़ ने मिलकर दो मुस्लिम युवकों की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक एक नाबालिग हिंदू लड़की को कई दिनों से परेशान कर थे और जाफर नाम के एक आरोपी ने लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। लड़की ने बजरंग दल से मदद मांगी थी।
युवकों को पकड़ा
पहले दोस्ती की और फिर धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया
पूरा मामला देवासगेट थाना क्षेत्र का है। यहां जाफर नाम के एक आरोपी ने नाबालिग लड़की से पहले दोस्ती की और फिर धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया और फिर आरोपी लड़की को अपने दोस्तों के कमरे पर आने का दबाव बनाने लगा। लड़की ने विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़की की सगाई तय हो गई थी, लेकिन आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।



