Breaking : ब्रांडेड चश्मों के लिए प्रसिद्ध आईनेत्र’ की तीसरी शाखा का शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत के करकमलों से हुआ उदघाटन, 25 से ज्यादा ब्रांडेड कंपनियों के चश्मे मिलेंगे

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ब्रांडेड चश्मों के लिए प्रसिद्ध आईनेत्र’ की तीसरी शाखा का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत के करकमलों से हुआ. दोनों अतिथियों ने फीता काटकर उदघाटन किया।
श्री साव ने अपनी आंखों का तकनीकी परीक्षण भी कराया तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठा के संचालकद्वय श्री सुभाष राव तथा श्री मनोज कुमार कोठारी को शुभकामनाएं प्रेषित की. संचालकद्वय ने बताया कि राजधानी रायपुर में ‘आईनेत्र’ की यह तीसरी ब्रांच है। इसके पहले दो ब्रांच क्रमशः कटोरातालाब एवं लॉल गंगा शॉपिंग माल में संचालित हो रही है जिसे ग्राहकों का भरपूर प्रतिसाद मिला है। उन्होंने बताया कि आईनेत्र’ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चश्मों के ब्राण्ड के लिए भरोसेमंद संस्थान है। यहां गुणवत्ता और कीमत में पूरी तरह संतुलन बनाकर रखा गया है। यही वजह है कि आईनेत्र’ लगातार आगे बढ़ रहा है।
जानते चलें कि आईनेत्र की तीसरी शाखा की शुरूआत राजधानी के शंकरनगर में स्थित एक्सप्रेस.वे के सिंगनल चौक के पास हुई। आईनेत्र, मल्टीब्रांड आईवियर चेन स्टोर है जिसमें 25 से ज्यादा कंपनियों की वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इनमें सनग्लासेस, आईग्लासेस, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का चश्मा फ्रेम, हाईक्वालिटी वाले आईग्लास सहित अनेक वैरायटीज शामिल हैं।

शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ दिव्यांग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के अलावा समाजसेवी धरमचंद निमाड़ी, फूलचंद नाहटा, पदमचंद जैन सीए, सीए किशोर बरडिया, राजेंद्र जी सेठिया, संजय गीडिया, धवल शाह सीए, घनश्याम चौधरी, सत्यम दुआ, बजरंग अग्रवाल, जी.स्वामी, अशोक पटवा, नवभारत प्रेस के वीपी उमाशंकर व्यास, वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश जान पॉल, डॉ.अनिल द्विवेदी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.



