Blog
आईनेत्र’ की तीसरी ब्रांच का शुभारंभ आज, उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विधायक राजेश मूणत के हाथों होगा शुभारंभ

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध आईग्लास ब्राण्ड ‘आईनेत्र’ आज 5 अगस्त को अपनी तीसरी शाखा की शुरूआत राजधानी के शंकरनगर में स्थित एक्सप्रेस वे के सिंगनल चौक के पास करने जा रहा है।
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत के हाथों आज दोपहर 2.30 बजे होगा।
आईनेत्र कंपनी के संचालक श्री मनोज कोठारी एवं श्री सुभाष राव ने बताया कि आईनेत्र, मल्टीब्रांड आईवियर चेन स्टोर है। अब तक दो स्टोर चल रहे थे लेकिन ग्राहकों की भारी डिमाण्ड को देखते हुए नए ब्रांच की शुरूआत होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि हम 25 से ज्यादा कंपनियों की वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएंगे। इनमें सनग्लासेस, आईग्लासेस, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की चश्मा फ्रेम, हाईक्वालिटी वाले आईग्लास सहित अनेक वैरायटीज शामिल हैं।