ब्रेकिंग : गांव में सड़क और नाली नहीं, आवेदन दे-देकर थके ग्रामीण, अब हाईवे पर किया चक्काजाम

बिगुल
कबीरधाम. आज बुधवार को कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम परसहा के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में दोपहर दो बजे चक्काजाम कर दिया। ये प्रदर्शन कवर्धा से पोंड़ी नेशनल हाईवे स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पास किया गया है।
आज बुधवार को कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम परसहा के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में दोपहर दो बजे चक्काजाम कर दिया। ये प्रदर्शन कवर्धा से पोंड़ी नेशनल हाईवे स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पास किया गया है। परसहा गांव में सड़क व नाली नहीं है। ऐसे में यहां के लोगों को बारिश में परेशानी हो रहीं है। चक्काजाम में बैठे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विकास को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में नाली, सीसी सड़क व पेयजल की मांग को लेकर दर्जनभर आवेदन दे चुके है। इसके बाद भी अब तक मंजूरी नहीं मिली है।
ऐसे में आज बुधवार को नेशनल हाईवे सड़क पर चक्काजाम किया है। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरी राम साहू, कवर्धा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह समेत दर्जनभर कांग्रेस नेता बैठे हुए है। होरी राम साहू ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा इस गांव के विकास को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह गांव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है,जिसके विधायक विजय शर्मा है, जो वर्तमान में प्रदेश के डिप्टी सीएम है। उनके गृह विधानसभा के गांव की स्थिति इतनी खराब है कि ग्रामीणों को चक्काजाम करना पड़ रहा है। वहीं, मौके पर पुलिस बल तैनात है। प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे हुए है। चक्काजाम को खत्म कराने मान मनौव्वल का दौर चल रहा है। इस चक्काजाम के कारण हाईवे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी हुई है।