भाजयुमो अध्यक्ष टिकरिहा पर युवती ने लगाया गंभीर आरोप, बोली-जबरदस्ती किस किया, नेता ने आरोपों को नकारा

बिगुल
छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हफ्तेभर पहले टिकरिहा के कथित चाचा ने पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। अब एक अन्य युवती ने बीजेपी नेता पर गलत तरीके से पकड़ने और किस करने का आरोप लगाया है। हालांकि टिकरिहा ने आरोपों का बेबुनियाद करार दिया है।
युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप
बीजेपी नेता टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती पकड़कर किस किया। अश्लील हरककत की और फिर सेक्स करने की कोशिश की।
आरोप- टिकरिहा शादी के वादे से मुकरा
युवती ने बताया कि राहुल टिकरिहा की वजह से उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है। राहुल ने शादी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रहा है। अब वो कहां जाएगी ?
टिकरिहा ने कहा- आरोप बेबुनियाद
वहीं युवती के आरोप पर टिकरिहा ने कहा, आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस उन्हें बदनाम कराने के लिए ये सब करा रही है। मैंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही टिकरिहा पर उनके कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस बोली- सरकार टिकरिहा को बचा रही है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल टिकरिहा जिम्मेदार पद पर हैं। उनके चाचा ने आरोप लगाया, फिर युवती ने आरोप लगाया। सरकार को जांच करना चाहिए। कांग्रेस ने आरोप नहीं लगाया है, तो कांग्रेस कैसे जिम्मेदार है। बार-बार आरोप लगने के बाद भी जांच नहीं हो रही है। मतलब साफ है कि बीजेपी सरकार राहुल टिकरिहा को बचाने की कोशिश कर रही है।